Class 7 Hindi Grammar Chapter 23 शब्द रचना: उपसर्ग (Shabd Rachana – Upsarg) revised for 2024-25 exams. Learn here how to make words using Upsarg. All the contents are useful for all state boards and CBSE board session 2024-25. We normally use Upsarg just before the words and make it a new meaningful word. Many examples of such words using Upsargs help the students to practice for school exams.

कक्षा 7 हिन्दी व्याकरण पाठ 23 उपसर्ग

कक्षा: 7 हिन्दी व्याकरण
अध्याय: 23 उपसर्ग से शब्द रचना

शब्द रचना: उपसर्ग

जो शब्द या शब्दांश किसी मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ को परिवर्तित कर दे, उसे उपसर्ग कहते हैं। निम्नलिखित शब्दों पर ध्यान दें:

शब्द अर्थ
हार माला
आहार भोजन
प्रहार पीटना
निराहार उपवास

उपर्युक्त शब्दों का मूल शब्द है “हार” जिसके प्रारंभ में क्रमशः प्र, आ और निर् शब्दांश जोड़कर भिन्न अर्थ वाले शब्दों का निर्माण किया गया है।

उपसर्ग की प्रमुख विशेषताएँ

    • क. उपसर्ग शब्दों के प्रारंभ में जोड़े जाते हैं।
    • ख. इसके प्रयोग से मूल अर्थ परिवर्तत हो जाता है।
    • ग. इनका अपना स्वतंत्र अर्थ नहीं होता है।

हिंदी में मुख्यतः पाँच प्रकार के उपसर्ग प्रयोग किए जाते हैं:

    • 1. संस्कृत के उपसर्ग
    • 2. हिंदी के उपसर्ग,
    • 3. अरबी-फारसी या उर्दू के उपसर्ग
    • 4. अंग्रेजी के उपसर्ग
    • 5. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय

संस्कृत के उपसर्ग

सारणी- 1
उपसर्ग अर्थ शब्द
अति अधिक अतिशय, अतिचार
अनु छोटा, पीछे अनुज, अनुकरण
अप बुरा अपमान, अपहरण
अभि भी अपिभमा
अव हीनता अवनति, अवलोकन
उप छोटा उपमंत्री, उपकार
सारणी- 2
उपसर्ग अर्थ शब्द
फैलाव आगमन, आजीवन
उत् उत्कर्ष उत्कंठा, उद्घोष
दुस् दुर दुष्कर्म, दुर्गुण
नि नीचे निपता, निमग्न
निर्, निस् बाहर, निषेध निर्भय, निश्छल
परा उल्टा पराश्रय, पराक्रम
सारणी- 3
उपसर्ग अर्थ शब्द
प्र अधिकप्रख्यात, प्रसार
प्रति विरोध प्रतिफल, प्रतिध्वनि
परि चारों ओर परिक्रमा, परिसर
सु सुंदर सुकर्म, सुवास
सम पूर्णता संग्रह, संस्कार
वि अभाव विधवा, विवश

हिंदी के उपसर्ग

उपसर्ग अर्थ शब्द
अभाव अछूत, अधर्म
अन निषेध अनजान, अनपढ़
अध आधा अधपका, अधकचरा
कु बुरा कुढंग, कुमेल
उन कम उनसठ, उनतीस
भरा पूरा भरपूर, भरपेट
नि रहित निकम्मा, निहत्था
दु कम, बुरा दुबला, दुलारा
सु अच्छा सुडौल, सुघड़

अरबी, फारसी या उर्दू के उपसर्ग

सारणी- 1
उपसर्ग अर्थ शब्द
ना नहीं, अभाव नापसंद, नालायक
अनुसार बनाम, बतौर
बद बुरा बदनाम, बदबू
बा के बाकायादा, बाइज्जत
ला बिना, नहीं लाइलाज, लापरवाह
हम साथ हमउम्र, हमदर्द
सारणी- 2
उपसर्ग अर्थ शब्द
गैर निषेध गैरहाजिर, गैरकानूनी
सर मुख्य सरताज
कम थोड़ा, हीन कमबख्त, कमअक्ल
हर प्रत्येक हररोज, हरपल
दर में दरकिनार, दरमियान
खुश अच्छा खुशनसीब, खुशखबरी
अल निश्चित अलबत्ता, अलबेला

अंग्रेजी के उपसर्ग

उपसर्ग अर्थ शब्द
सब अधीन, नीचे सब-जज, सब-इंस्पेक्टर
डिप्टी सहायक डिप्टी कलेक्टर, डिप्टी-रजिस्ट्रार
वाइस सहायक वाइसराय, वाइस-चांसलर
जनरल प्रधान जनरल मैनेजर, जनरल सेक्रेटरी
चीफ प्रमुख चीफ मिनिस्टर, चीफ इंजीनियर
हैड मुख्य हैड क्लर्क, हैड मास्टर
उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत के अव्यय
उपसर्ग अर्थ शब्द
अधः नीचे अध:पतन, अधोगति
अभाव अकाल, अनादि
चिर् बहुत देर चिरजीवी, चिरकुमार
पुनर् फिर पुनर्जन्म, पुनर्लेखन
बहिर् बाहर बहिर्गमन, बहिष्कार
पुरा पुरातन पुरातत्व, पुरावृत्त
सत् सच्चा सज्जन, सत्कर्म
तिरस् बुरा तिरोभाव, तिरस्कार
साक्षात् सामने साक्षात्कारी, साक्षात्कार
स्मरणीय तथ्य

जो शब्द या शब्दांश किसी मूल शब्द के पहले जुड़कर उसके अर्थ को परिवर्तित कर दे, उसे उपसर्ग कहते हैं। पाँच प्रकार के उपसर्ग:

    1. संस्कृत – उपसर्ग
    2. हिंदी – उपसर्ग
    3. अरबी-फारसी – उपसर्ग
    4. अंग्रेजी – उपसर्ग
    5. उपसर्ग के समान प्रयुक्त होने वाले संस्कृत शब्द
उपसर्ग
Class 7 Hindi Grammar Chapter 23
Class 7 Hindi Grammar Chapter 23 शब्द रचना: उपसर्ग
Last Edited: June 22, 2023